अमेजन का खास ऑफर: प्राइम डे 2025 से पहले शुरू किया 5% कैशबैक प्रोग्राम

नई दिल्ली। अमेजन ने 12 जुलाई से शुरू होने वाली Prime Day Sale 2025 से पहले ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने ‘रिवॉर्ड्स गोल्ड कैशबैक प्रोग्राम’ की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत ग्राहकों को हर खरीदारी पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। तीन दिन चलने वाली इस सेल में आकर्षक छूट के साथ अब यह अतिरिक्त रिवॉर्ड्स सिस्टम भी ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगा।

कैसे मिलेगा कैशबैक?

इस कैशबैक योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अमेजन पे के माध्यम से भुगतान करना होगा। यह प्रोग्राम प्राइम मेंबर्स और नॉन-प्राइम यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है, लेकिन कैशबैक की दर अलग-अलग होगी।

  • प्राइम मेंबर्स को 5% कैशबैक मिलेगा।
  • गैर-प्राइम मेंबर्स को 3% कैशबैक का लाभ मिलेगा।

प्रोग्राम की शर्तें क्या हैं?

ग्राहकों को इस रिवॉर्ड का पूरा लाभ पाने के लिए तीन महीने की अवधि में कम से कम 25 ट्रांजैक्शन पूरे करने होंगे। ये ट्रांजैक्शन अमेजन पे के जरिए किए जाने चाहिए, जिनमें UPI से भुगतान, क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट, बिल पेमेंट, पैसे भेजना या खरीदारी शामिल हैं। एक बार 25 ट्रांजैक्शन पूरे होने पर हर ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक मिलना शुरू हो जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त लाभ

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इस रिवॉर्ड्स गोल्ड प्रोग्राम के तहत अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा, हालांकि इसके लिए अलग से पात्रता शर्तें लागू हो सकती हैं।

बैंक ऑफर के साथ दोगुना फायदा

इस बार की प्राइम डे सेल के लिए अमेजन ने आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है। इन बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10% अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा, जिससे खरीदारों को और अधिक बचत करने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here