त्यूणी थाना क्षेत्र में चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की वायर का एक रोल और बत्ती का एक बंडल बरामद हुआ।
पूछताछ में वाहन में सवार तीनों व्यक्ति—रिंकू, रोहित और सुनील—विस्फोटक ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है और इसी के तहत यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।