दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने गुरुवार को ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया। इसकी कीमत 1,18,062.60 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो इसके पूर्वतम उच्चतम स्तर 1,17,000 डॉलर को पार कर गई। भारतीय मुद्रा में देखें तो एक बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹1,01,36,974.07 हो गई है।
बढ़ोतरी के पीछे क्या हैं कारण?
बिटकॉइन में आई इस तेजी के पीछे प्रमुख वजह निवेशकों की सकारात्मक धारणा और संस्थागत निवेश में लगातार हो रही वृद्धि मानी जा रही है। अमेरिकी नीति निर्माताओं, विशेष रूप से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से भी क्रिप्टो बाजार को मजबूती मिली है।
2025 की दूसरी तिमाही में प्रवेश कर रहे क्रिप्टो बाजार में निवेशकों की निगाहें अब बड़े आर्थिक संकेतकों, जैसे अमेरिका की मुद्रास्फीति दर और फेडरल रिजर्व के मौद्रिक निर्णयों पर टिकी हैं। फिलहाल बाजार में विश्वास और उम्मीद का माहौल बना हुआ है, जो कीमतों को और ऊपर ले जा सकता है।