कैंटीन मारपीट मामले में विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर

मुंबई स्थित एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीएम का सख्त रुख: जांच के लिए शिकायत आवश्यक नहीं
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में पुलिस को कार्रवाई के लिए औपचारिक शिकायत का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी घटना में संज्ञेय अपराध बनता है, तो पुलिस को स्वतः संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?
घटना मंगलवार रात आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की है, जहां विधायक संजय गायकवाड़ ने कथित रूप से भोजन की गुणवत्ता को लेकर नाराज होकर कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गायकवाड़ कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते और उसे धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह बिल का भुगतान न करने की भी बात कहते नजर आते हैं।

विधायक ने दी सफाई, एफडीए ने लिया एक्शन
घटना के बाद बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें खराब खाना परोसा गया था, और वे यह मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाएंगे। वहीं, महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कैंटीन के संचालन में अनियमितताएं पाए जाने पर कैटरिंग सेवा का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। एफडीए के अनुसार, जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया।

राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज
घटना को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही शिवसेना विधायक की आलोचना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस तरह की घटनाएं जनप्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर गलत संदेश देती हैं। वहीं, शिवसेना के ही विधायक और राज्य मंत्री योगेश कदम ने पहले कहा था कि जब तक कोई लिखित शिकायत नहीं होती, तब तक पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती।

पुलिस करेगी कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मरीन ड्राइव थाने में विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उचित जांच और कानूनी कार्रवाई करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here