भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला अब देश के ऑटोमोबाइल बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। इसी दिन Tesla अपनी बहुप्रतीक्षित Model Y को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाली ईवी
Model Y को दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक माना जाता है। भारत में यह गाड़ी पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में चीन से आयात होगी। चूंकि इस पर भारी कस्टम ड्यूटी लगेगी, इसकी कीमत अपेक्षाकृत अधिक रहने की संभावना है। इसके बावजूद, इसकी उन्नत तकनीक और प्रदर्शन इसे प्रीमियम ईवी सेगमेंट में खास स्थान दिलाते हैं।
दो वेरिएंट्स में होगी पेश
भारत में आने वाली Model Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी:
- रियर-व्हील ड्राइव (RWD)
- ऑल-व्हील ड्राइव लॉन्ग रेंज (AWD)
दोनों ही मॉडल प्रदर्शन और बैटरी रेंज के मामले में बेहतरीन माने जाते हैं।
रेंज और प्रदर्शन
टेस्ला की EVs अपनी लंबी रेंज के लिए जानी जाती हैं। Model Y RWD वेरिएंट की अनुमानित रेंज लगभग 593 किमी (CLTC मानकों के अनुसार) बताई जा रही है, जबकि लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर करीब 750 किमी तक जा सकती है। RWD मॉडल 0 से 100 किमी/घंटा की गति महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि AWD वेरिएंट यह रफ्तार केवल 4.3 सेकंड में हासिल कर लेता है।
डिजाइन और फीचर्स
Model Y का डिज़ाइन बेहद साफ-सुथरा और आधुनिक है। इसका कूपे-स्टाइल सिल्हूट इसे स्पोर्टी लुक देता है। एलईडी हेडलैंप्स और रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स इसके प्रीमियम लुक को उभारते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 15.4-इंच की टचस्क्रीन है जो सभी प्रमुख फंक्शन को कंट्रोल करती है। पीछे बैठे यात्रियों के लिए अलग 8-इंच की स्क्रीन दी गई है।
गाड़ी की लंबाई 4,797 मिमी, चौड़ाई 1,982 मिमी और ऊंचाई 1,624 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी है। भारत में 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जिससे रेंज पर असर न पड़े।
अनुमानित कीमत
चूंकि यह कार पूरी तरह से आयात की जा रही है और CBU गाड़ियों पर लगभग 70% कस्टम ड्यूटी लगती है, इसलिए इसकी कीमत प्रीमियम होगी। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में भारत पहुंची पांच यूनिट्स की कीमत करीब 32,000 डॉलर बताई जा रही है, जिसके आधार पर Model Y की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹50 लाख तक हो सकती है।