सीतापुर जिले के तंबौर थाना अंतर्गत चकपुरवा ग्राम पंचायत में एक 60 वर्षीय महिला को घर में उपले (कंडे) हटाते समय सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत इलाज के लिए ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की पुष्टि के बावजूद परिजन उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने एक स्थानीय तांत्रिक बाबा कृपाल दास से संपर्क किया। बाबा ने गांव पहुंचकर कहा कि एक गड्ढा खोदकर उसे गोबर से भर दिया जाए, उसमें महिला को रखा जाए और वे झाड़-फूंक करेंगे। उनका दावा था कि यदि भगवान की इच्छा हुई तो महिला जीवित हो सकती है।
परिजनों ने बाबा की बात मानते हुए शुक्रवार रात 8 बजे महिला के पार्थिव शरीर को गोबर से भरे गड्ढे में रखा। बाबा का कहना है कि उसी रात 8 बजे पुनः गड्ढे की खुदाई की जाएगी। परिवार अब भी चमत्कार की उम्मीद में इंतजार कर रहा है।