मैनपुरी में बड़ी कार्रवाई: बिना मान्यता के चल रहे 62 स्कूलों को बंद करने के आदेश

मैनपुरी ज़िले में बुनियादी शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए 62 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया है जो बिना आवश्यक मान्यता के संचालन कर रहे थे। इन सभी संस्थानों को तीन दिन के भीतर शिक्षण गतिविधियाँ बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही प्रत्येक विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो ₹1 लाख तक का जुर्माना और प्रत्येक दिन ₹10,000 का अतिरिक्त दंड लगाया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दीपिका गुप्ता ने बताया कि ‘निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009’ के तहत बिना वैध मान्यता के किसी भी निजी विद्यालय को संचालित करना कानूनन वर्जित है। इसी क्रम में जिलेभर में दस्तावेजों की समीक्षा और स्थलीय सर्वेक्षण के आधार पर 62 ऐसे स्कूलों की पहचान की गई जो या तो बिना अनुमति कार्यरत थे या मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।

छात्रों को परिषदीय विद्यालयों में समायोजित करने के निर्देश

बीएसए ने यह भी स्पष्ट किया कि इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन स्कूलों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराएं और वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को निकटवर्ती सरकारी या परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं। साथ ही इस प्रक्रिया की जानकारी विभाग को भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

खंडवार अमान्य विद्यालयों की सूची

नगर क्षेत्र, मैनपुरी

  • SBS एजुकेशनल एकेडमी, नगला पजाबा
  • BSR ग्लोबल एकेडमी, नगला पजाबा
  • RS गुरुकुल एकेडमी, हरदौल आश्रम रोड

विकासखंड मैनपुरी

  • साहब सिंह इंटर कॉलेज, नगला कुशल
  • मदर्स इंग्लिश स्कूल, कुचेला
  • न्यू हॉप पब्लिक स्कूल, घिटौली
  • अमिता सिंह मेमोरियल स्कूल, लहरा एमनीपुर
  • SRB, हलपुरा
  • SBRS, लाहुरीपुर
  • JS मॉडर्न एकेडमी, नगला भगी
  • SS ग्लोबल एकेडमी, कपूरपुर

विकासखंड घिरोर

  • गुरुकुल ग्लोबल एकेडमी, करहल रोड
  • लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल, घिरोर
  • RSD माइंडपावर एजुकेशनल, करहल रोड
  • BHSN पब्लिक स्कूल, सिकरवार रोड
  • मां श्यामा देवी पब्लिक स्कूल, धौरासी
  • रघुनाथ सिंह शिक्षा निकेतन, कल्होर
  • RSBD पब्लिक स्कूल, ओय
  • श्रीराम इंस्टीट्यूट, शाहजहांपुर

विकासखंड बरनाहल

  • श्रीमती रामसखी विद्यालय, लाखनमऊ
  • स्वामी रामानंद पं. विद्यालय, अब्दुल नवीपुर
  • महारानी अहिल्याबाई होल्कर पब्लिक स्कूल, रेठापुर
  • SSN विद्यालय, नगला कोयला

विकासखंड बेवर

  • न्यू लकी राष्ट्रीय विद्यालय, मोटा रोड
  • शेर सिंह इंटर कॉलेज, नगला पाण्डेय
  • गुरुकुलम अकादमी, तेजगंज
  • BDR पब्लिक स्कूल, बनकिया
  • JSM पब्लिक स्कूल, सोबनपुर
  • ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, पूरनपुर
  • कमला देवी विद्यालय, भैंसरौली
  • GDS पब्लिक स्कूल, लालापुर
  • BNS पब्लिक स्कूल, भारतपुर
  • पं. ग्या प्रसाद मेमोरियल विद्यालय, आनंदपुर
  • सतेंद्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, मिसरपुर
  • दलजीत सिंह जयचंद सिंह विद्यालय
  • RBS स्कूल, कुंडी

विकासखंड किशनी

  • वंदे मातरम विद्यालय, रामनगर
  • ज्ञान ज्योति प्राथमिक विद्यालय, रामनगर
  • CL मेमोरियल विद्यालय, आज़ाद नगर
  • SRS पब्लिक स्कूल, दादीपुर कोंडर
  • GR मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल, मुडौसी
  • HLR एकेडमी, पृथ्वीपुर बसैत
  • SSNMP स्कूल, किशनी
  • स्टार DPS, मंडी रोड
  • SP सिंह पब्लिक स्कूल, कुसमरा

विकासखंड कुरावली

  • सर्वोदय जनता विद्यालय
  • CRSPL
  • श्री प्रभुदयाल आदर्श विद्यालय, अलूपुरा
  • श्री कृष्णा विद्यालय, घिरोर रोड
  • श्री गुरु स्मारक जनजागृति विद्यालय
  • डॉ. बाबूराम राष्ट्रीय शिक्षा समिति, नगला कोठी

विकासखंड सुल्तानगंज

  • SA पब्लिक स्कूल, बरा
  • अवंतीबाई लॉर्ड पब्लिक स्कूल, छाछा
  • सिद्धार्थ ग्लोबल एकेडमी, नगला बरीहार
  • पुत्तूलाल पब्लिक स्कूल, विष्णुधाम औरंध

विकासखंड जागीर

  • MBN, नवादा

विकासखंड करहल

  • DPS चैंप स्कूल, मोहल्ला काजी
  • ZA पब्लिक स्कूल, सिरसागंज रोड
  • प्ले किड्स वैली, सदर बाजार
  • मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, किशनी रोड
  • LNVD सेंट्रल एकेडमी, किशनी रोड
  • क्रिएटिव किड्स स्कूल, मोहल्ला काजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here