केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुए घातक एयर इंडिया हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने पर जोर दे रहा है।
यह दुर्घटना 12 जून को हुई थी, जब एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था। टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान अहमदाबाद में एक मेडिकल हॉस्टल परिसर से टकरा गया था। हादसे में विमान में मौजूद 241 यात्रियों समेत कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री जीवित बच गया।
जब मंत्री नायडू से प्रारंभिक रिपोर्ट की समय-सीमा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “बहुत जल्द आने वाली है… एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) इस पर कार्य कर रहा है। यह उनकी जिम्मेदारी है और उन्हें स्वतंत्र रूप से जांच पूरी करने दी जानी चाहिए।” उन्होंने यह भी दोहराया कि मंत्रालय जांच प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है। यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के इतिहास में पहला ऐसा मामला था जिसमें विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। मंत्रालय ने इस घटना को लेकर 26 जून को एक आधिकारिक स्थिति रिपोर्ट भी जारी की थी।