केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए गृह सचिव गोविंद मोहन के कार्यकाल को अगले आदेश तक या 22 अगस्त 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। मोहन 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और सिक्किम कैडर से ताल्लुक रखते हैं।
उन्हें अगस्त 2024 में देश का गृह सचिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। अब कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनके सेवा विस्तार को स्वीकृति दे दी है, जो कि उनकी पूर्व निर्धारित सेवानिवृत्ति तिथि 30 सितंबर से आगे तक प्रभावी रहेगा।
यह विस्तार महत्वपूर्ण प्रशासनिक निरंतरता सुनिश्चित करने की दृष्टि से किया गया है।