मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैब पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान दो लैब और दो क्लीनिकों को सील किया गया, जबकि कई अन्य को नोटिस जारी किया गया है।
जिला अस्पताल के डीएसओ डॉ. विक्रांत और जानसठ सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले कस्बे में बिना पंजीकरण संचालित डॉ. लाल पैथोलॉजी लैब और भारत पैथोलॉजी लैब पर छापा मारा। आवश्यक दस्तावेज न मिलने पर दोनों लैब को सील कर दिया गया।
इसके बाद टीम ने लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब और हेल्थकेयर पैथोलॉजी लैब की जांच की। अनियमितता पाए जाने पर इन दोनों को नोटिस जारी किया गया।
छापेमारी के दौरान भुम्मा रोड स्थित शिफा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में एक एक्स-रे सेंटर भी पाया गया। जब पंजीकरण प्रमाणपत्र मांगा गया, तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद एक्स-रे सेंटर को सील कर दिया गया।
टीम जब धन्वंतरी बाबा क्लीनिक पर पहुंची, तो वहां अफरा-तफरी मच गई। पंजीकरण न होने पर इस क्लीनिक को भी सील किया गया। इसके अलावा न्यू भारत अस्पताल और डॉ. सतीश डेंटल क्लीनिक को नोटिस दिया गया है।
छापेमारी की खबर फैलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर, क्लीनिक और लैब्स ने ताले डाल दिए।
सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने कहा, “कस्बे में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और लैब्स की शिकायतें मिल रही थीं। कार्रवाई की गई है। कुछ को सील किया गया है, तो कुछ को नोटिस भेजे गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”