मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल, एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, विभाग संगठन मंत्री ओजेश गौर, वैभव चौधरी, अर्जुन मलिक, आकाश बालियान, आकाश भारती, प्रियांशी, प्रियांशु और अनंत ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल ने विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 76 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी समाज और शिक्षण संस्थानों में सक्रिय रहकर विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद, सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित करने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक आकाश भारती, जिला संयोजक आकाश बालियान, वैभव चौधरी, जयदीप गौड़, पवन सिवाच, यश लोहान, रामानंद रावल, अनुराग त्यागी, विवेक सैनी और प्रियांशी अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।