लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम धमाके के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस गंभीर धमकी के सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं और मामला राजधानी के साइबर थाने तक पहुंच चुका है।
इंस्टाग्राम पर खुलेआम धमकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर “टाइगर मिराज इदरीसी” नामक उपयोगकर्ता ने चिराग पासवान को निशाना बनाते हुए दो आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। पहली टिप्पणी में लिखा गया, “चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगी।” दूसरी में कहा गया, “20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ा दूंगा।” इस धमकी को लेकर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है।
पार्टी ने जताई कड़ी आपत्ति
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इसे बेहद गंभीर मसला बताया और कहा कि ऐसे लोकप्रिय और जनप्रिय नेता को धमकियां मिलना चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर राजधानी स्थित साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी
राजेश भट्ट ने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंच कर दोषी की पहचान करेगी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने मांग की कि धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पहले भी नेताओं को मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की थी और उन मोबाइल नंबरों का उल्लेख किया था, जिनसे उन्हें धमकी मिली थी।
सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
इस घटना ने न केवल चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ते साइबर अपराधों पर भी चिंता जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।