सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में पिछड़ा मुजफ्फरनगर, मिला 30वां स्थान

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जून माह की समीक्षा रिपोर्ट में जनपद मुजफ्फरनगर की स्थिति पिछली बार की तुलना में कमजोर रही है। जहां अप्रैल और मई माह में जिले की स्थिति प्रदेश में शीर्ष 10 में थी, वहीं जून की रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर को 30वां स्थान प्राप्त हुआ है।

राजस्व श्रेणी में जनपद को 20वीं और विकास श्रेणी में 57वीं रैंक मिली है। जबकि अप्रैल माह की समीक्षा में जनपद को प्रदेश में चौथा स्थान और मई में 10वां स्थान मिला था। तब राजस्व में 10वीं व विकास में 15वीं रैंक थी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित शासकीय सेवाओं, योजनाओं और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है। यह मूल्यांकन लगभग 60 मापदंडों के आधार पर होता है, जिसमें संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विभिन्न विभागों की ऑनलाइन सेवाओं और परियोजनाओं को समेकित कर एक ही प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करता है, जिससे अधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन किया जा सके।

कोट:
“सीएम डैशबोर्ड की जून माह की समीक्षा में मुजफ्फरनगर को प्रदेश में 30वां स्थान प्राप्त हुआ है। राजस्व में 20वीं और विकास रैंकिंग में 57वीं स्थिति दर्ज की गई है।”
ज्योति प्रजापति, डीएसटीओ, मुजफ्फरनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here