बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। शुक्रवार को एक और वारदात में बदमाशों ने मक्का व्यवसाय से जुड़े एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना वैशाली जिले में उस समय हुई जब व्यापारी फसल बेचकर अपने गांव लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र निवासी मक्का व्यवसायी दीपक साह ताजपुर मंडी से मक्का बेचकर घर लौट रहे थे। जब वे वैशाली जिले के चिकनौटा एनएच-28 पर पहुंचे, तभी तीन बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने लूट की नीयत से व्यापारी को रोका और विरोध करने पर गोली चला दी। गोली दीपक साह के सीने को पार कर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में दुकान तक पहुंचे, फिर अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद घायल व्यापारी किसी तरह पास की एक दुकान तक पहुंचे, जहां से स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार, दीपक साह को बदमाशों ने सुनसान जगह पर घेरकर लूट की कोशिश की और असफल होने पर गोली चला दी। तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता
बिहार में हाल के दिनों में हत्या और लूट जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। व्यापारियों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।