शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक थाना परिसर में एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लिए हुए जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान पूजा यादव (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चौबेपुर के गोहरांव गांव की निवासी थीं।
पूजा, प्रेम संबंधों से जुड़े एक मामले में महिला थाने बुलाई गई थीं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने समझौते का दबाव बनाते हुए उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गईं।
पुराने प्रेम विवाद से जुड़ा था मामला
जानकारी के अनुसार, पूजा की शादी वर्ष 2020 में भगवानपुर निवासी युवक से हुई थी, जो महाराष्ट्र के नासिक में फलों के कारोबार से जुड़ा है। उनका एक चार साल का बेटा और एक डेढ़ साल का बेटा है।
पूजा का अपने गांव के ही रोशन यादव से पहले प्रेम संबंध था। लेकिन रोशन के एक अन्य युवती से संपर्क में आने के बाद विवाद गहराया। इसी संबंध में दूसरी युवती ने महिला थाने में शिकायत दी थी। उसी शिकायत पर पूछताछ के लिए पूजा को थाने बुलाया गया था।
थाने में बढ़ा तनाव, बाहर आकर खाई जहरीली वस्तु
परिजनों का कहना है कि थाने में पूजा पर समझौता करने का अत्यधिक दबाव बनाया गया। पुलिस और शिकायतकर्ता की बातों से वह मानसिक तनाव में आ गईं। परिजन बताते हैं कि पूजा लगातार अपने पुराने रिश्ते की दुहाई देती रही, मगर उसकी बातों को नजरअंदाज किया गया।
थाने से बाहर निकलते ही उन्होंने डीसीपी कार्यालय के सामने गिरकर बेहोशी की हालत में आ गईं। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच के आदेश, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के बाद महिला थाने और कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए।
इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि मामला थाना परिसर का होने के कारण कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। देर रात तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला की मौत के बाद पूरे थाने में सन्नाटा छा गया है और कई पुलिसकर्मी खुद को मामले से अलग करते नजर आए।