भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई है। डोभाल ने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा में मौजूद नौ आतंकी अड्डों को सटीकता से निशाना बनाते हुए सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पूरा अभियान मात्र 23 मिनट में पूरा हो गया और इस दौरान कोई चूक नहीं हुई।
एनएसए डोभाल ने कहा कि इस कार्रवाई की योजना पूरी तरह गुप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर बनाई गई थी और हमने केवल उन्हीं स्थानों को निशाना बनाया, जिनकी जानकारी पहले से थी। उन्होंने विदेशी मीडिया को ललकारते हुए कहा कि यदि भारत की ओर से कोई गलती हुई है तो एक भी सैटेलाइट इमेज, तस्वीर या नुकसान का सबूत पेश करें—यहां तक कि टूटा हुआ शीशा भी नहीं दिखा पाएंगे।
इस खुलासे के बाद पाकिस्तान सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डोभाल के बयान को ‘झूठा और भड़काऊ’ करार दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि भारत द्वारा इस प्रकार के सैन्य ऑपरेशन पर गर्व करना संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि जिन जगहों को भारत ने आतंकी ठिकाने बताया, वे वास्तव में नागरिक इलाक़े थे, और वहां आम नागरिकों की मौतें हुईं। प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने चेताया कि यदि ऐसे कदमों पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।