मधुबनी। मधवापुर प्रखंड की पिरोखर पंचायत स्थित रातो नदी पुल के समीप एनएच 527 सी पर शनिवार तड़के करीब पाँच बजे एक सड़क हादसे में सिंगयाही पुपरी निवासी 22 वर्षीय फेंकन मुखिया की मौत हो गई, जबकि जनक मुखिया का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही पुलिस की एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस पीछा कर रही थी, इसी दौरान यह दुर्घटना घटी।
घटना स्थल मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों की सीमा पर स्थित है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पुलिस वाहन मधवापुर थाना क्षेत्र का था या सीतामढ़ी जिले के चरौत थाना का। हालांकि, दोनों ही थानों की ओर से वाहन की संलिप्तता से इनकार किया जा रहा है।
इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सड़क जाम कर दिया। लोग दोषी पुलिसकर्मी की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर अधिकारियों की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।