राधिका यादव हत्याकांड: आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गुरुग्राम। पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। अदालत ने मृतका के पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस बार उनकी रिमांड की मांग नहीं की थी। इससे पहले कोर्ट ने पुलिस द्वारा मांगी गई दो दिन की रिमांड के बजाय एक दिन की रिमांड मंजूर की थी।

मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच जारी

पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से पड़ताल कर रही है। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन पूछताछ और साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

दीपक यादव के दावों पर उठे सवाल

इधर, दीपक यादव के एक पुराने दोस्त ने मीडिया से बातचीत में उसके कुछ दावों को पूरी तरह गलत बताया है। दोस्त ने बताया कि दीपक ने पुलिस को कहा था कि गांव में लोग ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहा है। हालांकि, दोस्त का कहना है कि दीपक यादव गांव में प्रभावशाली व्यक्ति था और उसे पैसों की कोई कमी नहीं थी। ऐसे में गांव वालों द्वारा ताने मारने की बात बेबुनियाद है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधिका यादव की हत्या 10:30 बजे सुबह के आसपास हुई जब वह गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित अपने घर की पहली मंजिल पर मौजूद थीं। एफआईआर राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत पर दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय राधिका, उसके माता-पिता दीपक और मंजू यादव पहली मंजिल पर थे, जबकि वह स्वयं अपने परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे थे। अचानक एक तेज आवाज सुनकर वे ऊपर पहुंचे, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here