बुलंदशहर। जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट से एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि एक विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में कार के भीतर दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, श्मशान घाट में लंबे समय से एक कार खड़ी होने पर संदेह हुआ। जब कुछ ग्रामीणों ने कार के पास जाकर स्थिति देखी तो उन्हें भाजपा नेता अर्धनग्न अवस्था में एक महिला के साथ पाया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नेता से कार का दरवाजा खुलवाया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो में राहुल बाल्मीकि को माफी मांगते और लोगों के पैरों में गिरते हुए देखा जा सकता है। वहीं, साथ मौजूद महिला ने दुपट्टे से अपना चेहरा ढक रखा था। घटना के वायरल होते ही संबंधित भाजपा नेता मौके से फरार हो गए।
इस पूरे प्रकरण के बाद भाजपा संगठन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वीडियो के प्रसार से पार्टी की छवि को गहरा झटका लगा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से भी अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।