सावन के पहले दिन से ही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार सुबह से पुलिस ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद करा दिया और शराब की दुकानों को पर्दों से ढकवा दिया। इसके अलावा, होटलों, रेस्टोरेंटों और ढाबों पर निरीक्षण कर यह भी जांच की गई कि वहां क्या भोजन तैयार किया जा रहा है।
गुरुवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने पंचायत भवन में डीजे संचालकों, भंडारा आयोजकों और कांवड़ यात्रा प्रमुखों के साथ संवाद किया था। इस बैठक में कई मुद्दे उठाए गए, जिनमें प्रमुख मांग थी कि कांवड़ मार्ग पर मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। अफसरों ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
इसके तहत शुक्रवार को कांठ, छजलैट, सिविल लाइंस, कोतवाली, गलशहीद, कटघर, मूंढापांडे, पाकबड़ा और मझोला समेत कई थाना क्षेत्रों में शराब की दुकानों को ढकवाया गया, वहीं मीट की दुकानें पूरी तरह बंद करवा दी गईं।
किचन की भी हुई जांच
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने ढाबों और होटलों की रसोई में जाकर जायजा लिया, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रा मार्ग पर शुद्ध और सात्विक भोजन ही परोसा जाए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान धर्म और श्रद्धा की भावना का सम्मान सर्वोपरि है।
एसपी सिटी ने किया मार्ग का निरीक्षण
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार को कांठ रोड पर कांवड़ शिविर स्थलों और ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक स्थानों पर डिवाइडर सुधारने और बैरियर लगाने के निर्देश दिए। बाद में वह दिल्ली रोड स्थित जीरो प्वाइंट पहुंचे और पुलिस बूथ व शिविर व्यवस्था की भी समीक्षा की।