दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर विहिप का अभियान, दुकानों को मिल रहा ‘सनातनी सर्टिफिकेट’

सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शिवभक्तों के मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट, होटल और दुकानों को ‘सनातनी सर्टिफिकेट’ जारी किया जा रहा है।

होटलों और दुकानों को मिल रहा ‘सनातन प्रमाण पत्र’

विहिप की पहल का उद्देश्य उन प्रतिष्ठानों की पहचान सुनिश्चित करना है, जहां केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाता है। इन दुकानों की जांच के बाद उन्हें एक स्टिकर दिया जा रहा है, जिसमें यह उल्लेख होता है कि यह प्रतिष्ठान सनातन संस्कृति के अनुरूप संचालित होता है। इससे कांवड़ यात्री दूर से ही ऐसे स्थानों को पहचान सकें, जहाँ उनकी आस्था का सम्मान हो।

5,000 दुकानों को चिह्नित करने का लक्ष्य

विहिप के अनुसार, दिल्ली के 173 ब्लॉकों में 150 से अधिक टीमें गठित की गई हैं जो स्थानीय धार्मिक संगठनों के सहयोग से दुकान और होटल की रसोई, सामग्री और उत्पादों का निरीक्षण कर रही हैं। यह अभियान पूरे जुलाई महीने चलेगा और करीब 5,000 दुकानों तक पहुँचने का लक्ष्य है।

मीट की दुकानों पर सख्ती की तैयारी

कांवड़ यात्रा मार्ग पर सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार और नगर निगम भी सक्रिय हो गए हैं। मंत्री कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि यात्रा रूट पर स्थित मांस की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। दिल्ली के महापौर राजबल यादव ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा है कि पहले दुकानदारों से सहयोग की अपील की जाएगी, और आवश्यक हुआ तो निगम की ओर से निर्देश जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here