भारत में बनेगा आईफोन 17, Foxconn ने भेजे पहले बैच के पुर्जे

एप्पल के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 की तैयारी जोरों पर है और इस बार भारत इसकी निर्माण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कंपनी के प्रमुख सप्लायर Foxconn ने भारत में ट्रायल प्रोडक्शन के लिए आवश्यक पुर्जे चीन से मंगवाने शुरू कर दिए हैं। चूंकि यह प्रोडक्शन शुरुआती चरण में है, इसलिए फिलहाल इन पुर्जों की मात्रा सीमित है।

कौन-कौन से कंपोनेंट पहुंचे भारत?
कस्टम रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में Foxconn द्वारा भारत में जिन पार्ट्स की खेप भेजी गई, उनमें डिस्प्ले असेंबली, कवर ग्लास, मैकेनिकल हाउसिंग और इंटीग्रेटेड रियर कैमरा मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण पुर्जे शामिल हैं। इसमें से करीब 10% पुर्जे iPhone 17 से संबंधित थे, जबकि बाकी पुराने मॉडल्स जैसे iPhone 14 और iPhone 16 की बिक्री के लिए थे, जिन्हें आगामी त्योहारों के मौसम में बाज़ार में उतारा जाएगा।

जुलाई से ट्रायल, अगस्त से बड़े पैमाने पर निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन भारत में जुलाई 2025 में शुरू होगा और अगस्त से इसका मास प्रोडक्शन आरंभ किया जाएगा। इसका उद्देश्य सितंबर में होने वाले ग्लोबल लॉन्च से पहले उत्पादन प्रक्रिया को गति देना है। एप्पल इस बार भारत और चीन दोनों जगहों पर एक साथ iPhone 17 का निर्माण करेगा, जो भारत की विनिर्माण क्षमताओं में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।

अमेरिकी बाज़ार के लिए भारत से होगा एक्सपोर्ट
अमेरिका द्वारा चीन पर बढ़ाए गए आयात शुल्कों के चलते एप्पल ने भारत को एक वैकल्पिक विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करना शुरू किया। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी की योजना है कि वर्ष 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले iPhone पूरी तरह भारत से निर्यात किए जाएं। मार्च 2025 में भारत से अमेरिका को भेजे गए iPhone की संख्या में 219% की वृद्धि देखी गई है।

चीन के साथ प्रोडक्शन अंतर हो रहा कम
पिछले कुछ वर्षों में एप्पल ने भारत और चीन में निर्माण के बीच समय के अंतर को लगातार घटाया है। जहां iPhone 14 की असेंबली भारत में चीन से छह हफ्ते बाद शुरू हुई थी, वहीं iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग लगभग एक साथ हुई। iPhone 16 के लिए भारत ने पहली बार एप्पल के New Product Introduction (NPI) प्रक्रिया में भाग लिया, और अब iPhone 17 के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क में भारत की मज़बूत पकड़
iPhone 17 के ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब केवल एक बड़ा बाज़ार नहीं, बल्कि वैश्विक उत्पादन श्रृंखला का एक सशक्त और विश्वसनीय हिस्सा बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here