चुनाव आयोग का निर्देश, कोविड की निगेटिव रिपोर्ट के बगैर काउंटिंग सेंटर नहीं आ सकेंगे उम्मीदवार और एजेंट

भारत में कोरोना वायरस महामारी से मचे तांडव के बीच 2 मई, 2021 को चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी। कल यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आखिरी आठवें चरण का मतदान होगा जिसके संपन्न होते ही चुनाव आयोग वोटों की गिनती की तैयारी में जुट जाएगा। नतीजे वाले दिन कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज चुनावी पार्टी के उम्मीदवारों और एजेंट के लिए गाइडलाइन जारी की है।

गौरतलब है कि कोरोना संकट में भी राज्यों में मतदान कराने को लेकर चुनाव आयोग पहले ही सवालों के घेरे में है। मद्रास हाई कोर्ट ने कोरोना प्रसार के लिए ईसी को जिम्मेदार मानते हुए फटकार भी लगाई थी। ऐसे में चुनाव नतीजे वाले दिन यानी 2 मई को काउंटिंग सेंटर्स के बाहर जमा होने वाली भीड़ को मद्देजनर रखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने कड़े फैसले लिए हैं। बुधवार को ईसी ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के पास आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण रिपोर्ट होना जरूरी है। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें काउंटिंग सेंटर में आने दिया जाएगा।

यह रिपोर्ट भी 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि 2 मई को पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी। कोरोना वायरस के बीच चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रो पर उचित उपाए किए थे, पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इस बार के बंगाल चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। बता दें कि कोरोना की गंभीरता को समझते हुए चुनाव आयोग ने इससे पहले मंगलवार को विजय जुलूस पर रोक लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here