टेस्ला की भारत में एंट्री तय! सोशल मीडिया पर जारी किया ‘कमिंग सून’ टीज़र

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में अपनी शुरुआत को लेकर आधिकारिक संकेत दे दिए हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र साझा किया है जिसमें सिर्फ टेस्ला का लोगो, ‘India’ शब्द और “Coming Soon” लिखा गया है। यह इशारा करता है कि टेस्ला अब भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुंबई में पहला एक्सपीरियंस सेंटर, दिल्ली अगला लक्ष्य

सूत्रों के अनुसार, टेस्ला का पहला शोरूम और अनुभव केंद्र मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कुछ टेस्ला गाड़ियां इस सेंटर के बाहर देखी गई थीं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें जल्द ही शोकेस पर रखा जाएगा।

इसके बाद दिल्ली में दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना है, जबकि कंपनी का ऑफिस पहले से बेंगलुरु में काम कर रहा है। इसके साथ ही टेस्ला गुरुग्राम और कर्नाटक में वेयरहाउस लोकेशन भी तलाश रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी अपने ऑपरेशंस के विस्तार को लेकर सक्रिय है।

भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग कर रहीं टेस्ला की गाड़ियां

कंपनी भारत में Model Y और Model 3 की टेस्टिंग कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय ग्राहकों के लिए इन वाहनों में CCS2 चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है, जो अमेरिका में इस्तेमाल होने वाले NACS पोर्ट से अलग है।

मुंबई पोर्ट पर दिखीं 5 Model Y यूनिट्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला ने हाल ही में 5 Model Y गाड़ियां चीन के शंघाई प्लांट से इंपोर्ट की हैं, जो रियर-व्हील ड्राइव वर्जन हैं। इन कारों को मुंबई पोर्ट पर देखा गया है और इन्हें अब भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान भी देखा जा रहा है।

Model Y की खूबियां: दमदार रेंज और हाईटेक फीचर्स

दुनियाभर में लोकप्रिय Model Y एक ऑल-व्हील ड्राइव SUV है, जो 526 किलोमीटर तक की प्रमाणित रेंज देती है। यह कार 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है और 0 से 96 किमी/घंटा की रफ्तार 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है।

इसके इंटीरियर में हीट और वेंटिलेशन वाली इलेक्ट्रिक सीटें, 15 स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, सबवूफर, हैंड्स-फ्री टेलगेट, और 8 एक्सटीरियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।

कीमत बनी सबसे बड़ी चुनौती

अमेरिका में Model Y की कीमत करीब 44,990 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) है। लेकिन भारतीय बाजार की मूल्य-संवेदनशीलता को देखते हुए कंपनी को प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण रणनीति अपनानी होगी। तभी वह यहां बड़े पैमाने पर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here