उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है और भीषण गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 12 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम और छिटपुट बारिश की संभावना है, जबकि रविवार 13 जुलाई की रात से वर्षा की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ सकते हैं।
17 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रहेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश 17 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी और अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। सुबह और रात के समय मौसम में ठंडक बनी रहेगी, जिससे वातावरण सुहावना बना रहेगा।
गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी बारिश की संभावना
दिल्ली के आसपास के क्षेत्र जैसे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मानसून ट्रफ बना सक्रिय, ट्रफ की गतिविधि बढ़ी
मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार, राजधानी में 10 जुलाई की सुबह मध्यम बारिश दर्ज की गई। पालम में 78 मिमी और सफदरजंग में 38 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, अब तक जुलाई में सफदरजंग में कुल 57 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस माह का औसत सामान्य 195.8 मिमी है।
फिलहाल दिल्ली के समीप मानसून ट्रफ सक्रिय है, जो पंजाब और उसके आसपास बने एक चक्रवातीय क्षेत्र को झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच बने दूसरे परिसंचरण से जोड़ रहा है। यह सिस्टम धीरे-धीरे मध्य प्रदेश और राजस्थान की ओर बढ़ेगा।
आने वाले सप्ताह में फिर बन सकती है भारी बारिश की स्थिति
पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून ट्रफ अगले कुछ दिन राजधानी के दक्षिण में रहेगा और फिर 17 जुलाई के बाद धीरे-धीरे उत्तर की ओर लौटेगा। इसके चलते आगामी सप्ताहभर राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है।