‘ईद की नमाज़ पर कार्रवाई, कांवड़ यात्रा पर खास इंतज़ाम’- चंद्रशेखर रावण

लखनऊ। आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने कहा कि देश में धार्मिक स्वतंत्रता को चुनौती दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों की धार्मिक पहचान को दबाने का प्रयास हो रहा है। शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के मुस्लिम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला।

चंद्रशेखर ने कहा, “कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए जाते हैं, लेकिन ईद की नमाज़ के दौरान अगर कोई मुसलमान सड़क पर कदम भी रख दे तो कार्यवाही होती है।” उन्होंने दलित, पिछड़े और मुसलमानों के राजनीतिक एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि “यह सिर्फ संवाद नहीं, एक आंदोलन की शुरुआत है।”

‘हर वर्ग निशाने पर, संविधान की अनदेखी’

सांसद चंद्रशेखर रावण ने आरोप लगाया कि वर्तमान शासन में जो सरकार के साथ नहीं हैं, उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि धामपुर में मुस्लिम समाज की चाय और नाई की दुकानें क्यों बंद करवाई गईं, जबकि वे मांसाहारी व्यवसाय से जुड़ी नहीं थीं।

उन्होंने इटावा, कानपुर और प्रयागराज की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए प्रदेश में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई। साथ ही बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि “कुछ पार्टियों ने 18% हिस्सेदारी का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने पर कुछ नहीं दिया।”

‘हमारी सरकार में कोई भी बन सकता है मुख्यमंत्री’

चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि आजाद समाज पार्टी अपने संविधान में भागीदारी को महत्व देती है और “अगर हमारी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री मुसलमान, दलित या पिछड़ा भी हो सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मुस्लिम संवाद के बाद पिछड़ा और दलित वर्ग के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के बाबर अशरफ ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि “चुप रहना जुल्म का साथ देना है। यह लड़ाई इंसाफ और अन्याय के बीच की है।” पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी ने भी इस मंच से सामाजिक एकता और सत्ता में भागीदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए एक लाख रुपये का योगदान पार्टी को दिया।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, महासचिव मोहम्मद आकिब, आरिफ खान समेत कई नेताओं ने भी संबोधन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here