मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में कांवड़ नियंत्रण कक्ष एवं खोया-पाया केंद्र की स्थापना की गई है।
इस केंद्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा भी मौजूद रहे।
नियंत्रण कक्ष से यात्रा मार्ग पर 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें समय पर सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने निगरानी प्रणाली का अवलोकन किया और सुरक्षा प्रबंधन से जुड़ी ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए।