राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई। आर.के. पुरम समेत कई क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली। हालांकि, भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। महरौली-बदरपुर मार्ग पर पानी भर जाने से राहगीरों और वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर एक पुलिसकर्मी स्थिति की निगरानी करते नजर आया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले सप्ताह दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस सप्ताहांत तक हल्की वर्षा जारी रह सकती है, जबकि 13 जुलाई तक तापमान में एक बार फिर हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
एनसीआर में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी के निकटवर्ती क्षेत्रों—गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा—में भी मानसूनी गतिविधियां सक्रिय रहेंगी। वर्तमान में दिल्ली के ऊपर मॉनसून ट्रफ स्थित है, जो आने वाले दिनों में उत्तर की ओर खिसकने की संभावना है। इससे बारिश की तीव्रता में वृद्धि हो सकती है।