ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो सिख श्रद्धालुओं की मौके पर मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो सिख तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बागवान और लक्षमोली के बीच उस समय हुआ जब एक ट्रक ने गलत दिशा से आकर बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा 407 ट्रक (संख्या UK14CA-0219) को रामकिशोर पुत्र नंदकिशोर, निवासी ग्राम बिद्याणी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल चला रहा था। ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था, जबकि सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक (संख्या PB23AA-9869) पर सवार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे थे।

मौके पर ही गई जान

कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह (28 वर्ष), पुत्र लखवीर सिंह, निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला और गुरदीप सिंह (22 वर्ष), पुत्र विन्दर सिंह, निवासी ग्राम पोला, थाना व जिला पटियाला के रूप में हुई है।

शव भेजे गए मोर्चरी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी भेजा गया। मृतकों के परिजन और परिचित भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here