देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसी रुझान को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 VX2 की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती की है। अब यह स्कूटर 44,490 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 59,490 रुपये थी।
इस कटौती के पीछे ‘बैटरी एज़ ए सर्विस’ (Battery as a Service – BaaS) नाम की एक नई योजना है, जिसके तहत ग्राहक स्कूटर की बैटरी खरीदने के बजाय किराए पर ले सकते हैं।
क्या है Battery as a Service (BaaS)?
BaaS मॉडल के तहत उपभोक्ता स्कूटर के लिए बैटरी रेंट पर लेते हैं। इसमें उपयोग के आधार पर शुल्क लिया जाता है, यानी जितना स्कूटर चलाएंगे, उतनी ही कीमत अदा करनी होगी। इससे वाहन की शुरुआती कीमत कम हो जाती है और ग्राहक अपनी ज़रूरतों के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं।
Vida VX2 Go वेरिएंट के BaaS प्लान
बेस वेरिएंट Vida VX2 Go के लिए दो विकल्प हैं—तीन और पांच साल के प्लान:
🔹 3 साल का प्लान
- प्रति किमी शुल्क: ₹1.24
- न्यूनतम मासिक दूरी: 1,200 किमी (40 किमी प्रतिदिन)
- मासिक भुगतान: ₹1,488
🔹 5 साल का प्लान
- प्रति किमी शुल्क: ₹1.47
- मासिक सीमा: 750 किमी (25 किमी प्रतिदिन)
- मासिक भुगतान: ₹1,103
ध्यान दें: यदि तय दूरी पूरी नहीं भी की जाती, तो भी पूरी मासिक राशि देनी होगी।
Vida VX2 Plus वेरिएंट के विकल्प
टॉप वेरिएंट VX2 Plus के लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं — 2, 3 और 5 साल के:
🔸 2 साल का प्लान
- मासिक दूरी: 2,400 किमी
- प्रति किमी शुल्क: ₹0.90
- मासिक भुगतान: ₹2,160
🔸 3 साल का प्लान
- मासिक लिमिट: 1,600 किमी
- प्रति किमी शुल्क: ₹0.99
- मासिक भुगतान: ₹1,584
🔸 5 साल का प्लान
- मासिक दूरी: 800 किमी
- प्रति किमी शुल्क: ₹1.41
- मासिक भुगतान: ₹1,128
इन योजनाओं के अतिरिक्त, ग्राहकों को एक बार ₹1,199 की स्टांप ड्यूटी और डॉक्युमेंटेशन शुल्क भी अदा करना होगा।