सीतामढ़ी शहर के व्यस्त मेहसौल चौक पर बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने एक स्थानीय व्यवसायी को गोली मार दी। गोली लगने के तुरंत बाद व्यवसायी जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मेहसौल चौक निवासी और सामाजिक रूप से सक्रिय पुट्टू खान के रूप में हुई है। घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने शव को चौक पर रखकर सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
परिजनों ने बताया कि पुट्टू खान अपने घर के पास खड़े थे, तभी दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उन पर अचानक गोलियां चला दीं। हमलावरों ने बेहद करीब से फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने चेहरे पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण, नगर थाना और मेहसौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद की आशंका जताई जा रही है।