सहारनपुर: ड्यूटी में लापरवाही पर एक दरोगा समेत 27 पुलिसकर्मी निलंबित

कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहारनपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। लेकिन ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी ने कड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार देर रात उन्होंने एक उपनिरीक्षक, 10 हेड कांस्टेबल, 13 सिपाही और तीन अनुचरों सहित कुल 27 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, ये सभी पुलिसकर्मी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर थे, जबकि SSP ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कांवड़ ड्यूटी के चलते छुट्टी पर गए सभी कर्मी तत्काल कार्य पर लौटें। SSP ने कहा कि लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौलाना शहाबुद्दीन की अपील: मुसलमान करें कांवड़ियों का स्वागत, पुष्पवर्षा से दें सौहार्द का संदेश
आल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शनिवार को सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करना चाहिए, जिससे सामाजिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा मिले।

मौलाना ने यह भी कहा कि जिस तरह बकरीद और मोहर्रम जैसे अवसरों पर हिन्दू समुदाय ने सहयोग किया, अब वही भावना मुस्लिम समाज को कांवड़ यात्रा के दौरान दिखानी चाहिए।

जोगी नवादा जैसे क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे हिंदू-मुस्लिम समुदायों ने एकजुटता से पुराने तनावों को पीछे छोड़ा। मोहर्रम के दौरान हिन्दुओं ने ताजियादारों का स्वागत किया और फिर मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर भाईचारे की मिसाल कायम की। उन्होंने देशभर के मुसलमानों से अपील की कि वे इसी भावना से कांवड़ियों के स्वागत में आगे आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here