मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने द्वारिका सिटी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 1.10 लाख रुपये नकद, एक जोड़ी पाजेब, एक पर्स, आधार कार्ड और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। आरोपी के फरार साथी की तलाश की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने जानकारी दी कि 3 जुलाई को अमित वत्स के मकान में चोरी की घटना सामने आई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई और शनिवार को पुलिस ने बुलंदशहर जिले के ऊंचा कोट निवासी आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी में उसके साथ शामिल गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर निवासी अफजाल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दिन में बंद मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।