कांवड़ यात्रा को लेकर मीरापुर में रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र मीरापुर में मोंटी तिराहे पर प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू करते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। मीरापुर से बिजनौर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को रोकने के कारण दिल्ली-पौड़ी और पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

स्थानीय निवासियों, दुपहिया-चौपहिया चालकों और स्कूली वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा डायवर्जन योजना लागू की गई है। मेरठ, दिल्ली, हरिद्वार और सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।

रूट डायवर्जन व्यवस्था के तहत मोंटी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस को तैनात किया गया है। शनिवार सुबह से भारी वाहनों को रोकने के बाद वाहन चालकों ने अपने ट्रक-ट्रॉली सड़कों के किनारे खड़े कर दिए, जिससे राजमार्गों पर जाम की स्थिति और गंभीर हो गई।

इस बीच, ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल परवेज आलम लगातार तेज धूप में यातायात को नियंत्रित करने में जुटा रहा, जबकि अन्य अधिकारी पेड़ों की छांव में आराम करते नज़र आए। राहगीरों और वाहन चालकों के बीच बहस की स्थिति बनी रही, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी निष्क्रिय बने रहे, जिससे आम लोगों की दिक्कतें और बढ़ गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here