मुजफ्फरनगर। शहर में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप और अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को वार्ड 15, 21 और 34 के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रामपुरी, लद्दावाला नई बस्ती, शाहबुद्दीनपुर, एकता विहार और रुड़की रोड क्षेत्र में पैदल घूमकर लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
स्थानीय निवासियों ने नालों और सीवर की नियमित सफाई न होने की शिकायत की, साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों और नालियों के पुनर्निर्माण की मांग भी उठाई। आरएसडी पब्लिक स्कूल के निकट की गली में पालिका की नीची भूमि को भरवाने की मांग की गई।
चेयरपर्सन ने तुरंत सफाई टीम भेजकर सीवर की सफाई शुरू कराई और आवश्यक स्थानों पर सड़कों व नालियों के निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए कि नालों में कचरा और गोबर फेंकने वालों तथा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाए।
निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता विकल्प जैन, मनोज शर्मा, सभासद मनोज वर्मा, रजत धीमान, सुनीता, शहजाद चीकू, मोहित मलिक, एनएसए डॉ. अजय प्रताप शाही, जल विभाग के एई सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
“सीवर की मैनुअल सफाई संभव नहीं है, इसलिए पालिका करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से सुपर शोकर मशीन खरीदने की योजना बना रही है। बीते छह माह से नियमित रूप से नालों की सफाई कराई जा रही है। नागरिकों से अपील है कि नालों में थर्माकोल, प्लास्टिक और कूड़ा न फेंके, ताकि जल निकासी में बाधा न हो।”
— मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन, नगर पालिका मुज़फ्फरनगर