खतौली में शादी समारोह बना विवाद का केंद्र, वायरल वीडियो पर पुलिस सक्रिय

मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे में एक विवाह समारोह के दौरान हुआ विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। बुढ़ाना रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बारातियों और घरातियों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया।

घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, जहां समारोह के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर गेट के बाहर झड़प हो गई। गुस्साए युवकों ने एक-दूसरे पर बेल्ट और मुक्कों से हमला किया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन झगड़ा कुछ देर तक चलता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए खतौली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिर भी, मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जांच पूरी होने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैंक्वेट हॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद बैंक्वेट हॉल में मौजूद सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समारोह स्थलों पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here