मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में दो नाबालिग बच्चों की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। घटनास्थल और शवों की स्थिति को देखते हुए मामले में तांत्रिक गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय और तनाव का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक ने पूछताछ में 14 वर्षीय उवैश की हत्या की बात कबूल की है। उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। जांच के दौरान आरोपी के घर से पहले से लापता 11 वर्षीय रिहान के कपड़े और बाल बरामद हुए हैं, जिससे उसकी भी हत्या की आशंका गहराई है। हालांकि रिहान का शव अब तक नहीं मिला है।
मानसिक हालत संदिग्ध, मेडिकल जांच जारी
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि चिकित्सकीय जांच और विस्तृत पूछताछ के बाद ही हो सकेगी।
काले जादू से जुड़ सकती है वारदात?
मौके से बरामद वस्तुओं और दोनों बच्चों के साथ हुई क्रूरता को देखते हुए प्राथमिक तौर पर मामला किसी तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है और किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले तथ्यों की पुष्टि आवश्यक है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।