रामपुर: हरियाणा से आए युवकों ने महिला विवाद में मचाया तांडव, ग्रामीणों ने की धुनाई

रामपुर के जयतोली गांव में रविवार सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब हरियाणा से आए चार युवकों ने दो परिवारों पर अचानक हमला कर दिया। जैसे ही दरवाजे खुले, युवकों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों हमलावरों को पकड़कर बांध दिया। बाद में उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। जमीन पर बंधे इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हरियाणा निवासी इशिका नाम की महिला ने बताया कि वह एक साल पहले गांव के रतिपाल नामक युवक के साथ रहने लगी थी। बताया गया कि इशिका पहले से शादीशुदा थी और उसका मामला पति राहुल से कोर्ट में विचाराधीन है। रविवार तड़के इशिका का पूर्व पति राहुल अपने तीन साथियों—रोहित, राजू और शिवम् के साथ जयतोली पहुंचा।

गांव पहुंचने पर इन युवकों ने गलती से रतिपाल की जगह पड़ोसी रामगोपाल का दरवाजा खटखटा दिया और खोलते ही हमला कर दिया। मारपीट में रामगोपाल के बेटे अर्जुन, पत्नी प्रीति और बेटी सोनम घायल हो गए। शोर सुनकर रतिपाल और इशिका मौके पर पहुंचे तो उन पर भी लोहे की रॉड और पाइप से हमला किया गया।

घटना से गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़कर उनके हाथ बांध दिए और उन्हें पुलिस के आने तक रोके रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को ग्रामीणों से मुक्त कराते हुए हिरासत में लिया।

पकड़े गए राहुल ने बताया कि उसने 2018 में इशिका से विवाह किया था और वह तीन वर्षीय बेटे हर्ष को लेने आया था, जो अब इशिका के साथ रतिपाल के घर में रह रहा था। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया है। कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि विवाद महिला और बच्चे को लेकर हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here