नेरवा के पास स्कॉर्पियो नदी में गिरी, दो की मौत, सोलन में ट्रक खाई में गिरा

शिमला ज़िले के नेरवा क्षेत्र से लगभग 14 किलोमीटर दूर नरेवा-फेड़िज पुल मार्ग पर शनिवार देर शाम एक स्कॉर्पियो वाहन के शालवी नदी में गिरने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान एक आठ वर्षीय बच्चा भी नदी में बह गया, जिसकी तलाश के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो (नंबर PB 32 G 8768) में सवार पांच लोग नेरवा से रोहना की ओर जा रहे थे। जब वे टडोरी और बथा के बीच पहुंचे, तो वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। मृतकों की पहचान कुमार सूची (नेरवा, शिमला) और गुरमेल लाल (नवांशहर, पंजाब) के रूप में हुई है। घायलों में बलविंदर कौर और केशव (नवांशहर) को पहले नेरवा सिविल अस्पताल और फिर IGMC शिमला रेफर किया गया है।

लापता बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर डटी हुई है और रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर जारी रहेगा। डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि वर्षा और धुंध के चलते ऐसे इलाकों में वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है।

सोलन में भीषण सड़क हादसा, ट्रक खाई में गिरा

एक अन्य घटना में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर परवाणू के टीटीआर क्षेत्र के समीप एक ट्रक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार, ट्रक शिमला से सब्जियों (शिमला मिर्च और बीन्स) की खेप लेकर सोनीपत की ओर जा रहा था। शनिवार सुबह लगभग 4 बजे यह दुर्घटना हुई, जिसमें चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। डीएसपी मेहर पंवार ने बताया कि चालक के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here