वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट की बैठक संपन्न, प्रतिभावान छात्रों को मिलेगा सम्मान

मुज़फ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट की आम सभा का आयोजन गांधी कॉलोनी स्थित वर्मा पार्क में चौधरी चरण सिंह भवन पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता देवी सिंह ने की, जबकि संचालन यशपाल सिंह विश्वबंधु और संजीव मलिक ने संयुक्त रूप से किया।

सभा में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही, स्व. महामहिम वीरेन्द्र वर्मा के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेधावी छात्र अलंकरण समारोह की रूपरेखा भी तय की गई।

इस वर्ष भी सर्व समाज के ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी बोर्ड से 85 प्रतिशत अथवा सीबीएसई बोर्ड से 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

सभा में पंडित उमादत्त शर्मा, जगदीश अरोड़ा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, मनोज राठी, रामपाल वर्मा, प्रमेन्द्र दहिया, गजेन्द्र पाल सभासद, शीशु प्रधान, इंतजार त्यागी, उदयवीर सिंह, सतबीर सिंह, सतेंद्र पचैंडा, शलभ कौशिक (एडवोकेट), विपिन चौधरी, जितेंद्र सिंह, हरिमोहन, हाजी सरफराज, मान सिंह, विजय कुश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here