झारखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की मुहिम लगातार जारी है। इसी सिलसिले में सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को ACB जमशेदपुर की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ACB को यह कार्रवाई राजेश हेम्ब्रम नामक नागरिक की शिकायत के आधार पर करनी पड़ी। शिकायत में कहा गया था कि पुश्तैनी ज़मीन से संबंधित ऑनलाइन पंजी-2 में नाम दर्ज कराने के लिए संबंधित कर्मचारी द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और जैसे ही शनि बर्मन ने कथित रिश्वत की रकम स्वीकार की, उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों ने ACB की सक्रियता की सराहना की है और शिकायतकर्ता राजेश हेम्ब्रम के साहस की भी प्रशंसा की है। यह कार्रवाई राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख — ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति — को दर्शाती है।