मुरादाबाद। जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर बड़ेडा गांव की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह खुद को बालिग बताते हुए युवक नासिम के साथ अपनी मर्जी से जाने और इस्लाम धर्म अपनाने की बात कह रही है। युवती का कहना है कि परिवार उसके खिलाफ जबरन शादी कराना चाहता था, जिससे वह सहमत नहीं थी।
वीडियो में युवती ने खुद को तनीषा कुमारी बताया है और कहा है कि उसने बिना किसी दबाव के नासिम के साथ विवाह किया है और धर्म परिवर्तन भी अपनी इच्छा से किया है। उसने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि नासिम या उसके परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
हालांकि, युवती के परिजनों का आरोप है कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। परिजनों ने डिलारी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें युवती की उम्र 22 वर्ष बताई गई है। मामले के उजागर होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर विरोध जताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस कर रही जांच
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता और युवती की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि युवती की बरामदगी के बाद उसके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।