सावन में शिवभक्तों की आस्था को देखते हुए कई जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

सावन का शुभ माह शुरू होते ही शिवभक्ति का माहौल पूरे देश में व्याप्त हो गया है। कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी बीच स्कूली छात्रों के लिए राहत की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में सावन के हर सोमवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

शिवभक्ति के माहौल में ट्रैफिक और भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय

श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो चुकी है। इस दौरान श्रद्धालु विशेष रूप से सोमवार को कांवड़ लेकर शिव मंदिरों की ओर प्रस्थान करते हैं। भीड़-भाड़ और यातायात व्यवस्था पर असर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी न हो।

उत्तर प्रदेश में कहां-कहां लगाई गई छुट्टी:

बदायूं
जिले में कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूल सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे। प्रशासनिक आदेश के अनुसार, शनिवार को भी अवकाश घोषित किया जा सकता है, हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति आवश्यक होगी।

बरेली
यहां के प्रमुख शिव मंदिरों—सप्तनाथ, गुलड़िया गौरीशंकर और सिद्ध गोपाला बाबा—में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सोमवार को विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

अन्य जिले
कई अन्य जिलों में भी स्थानीय परिस्थितियों और कांवड़ मार्गों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की घोषणा की जा रही है। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे संबंधित विद्यालयों से संपर्क कर अवकाश की पुष्टि कर लें।

उज्जैन में भी सावन के सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद:

मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में 14 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार को विद्यालय बंद रहेंगे। प्रशासन ने महाकाल मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने और ट्रैफिक की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। सोमवार के स्थान पर रविवार को स्कूल संचालित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here