तेलंगाना में बढ़ा विवाद: के कविता पर टिप्पणी के बाद मल्लन्ना के दफ्तर में तोड़फोड़

तेलंगाना में बीआरएस की नेता के कविता को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को निलंबित कांग्रेस एमएलसी टीनमार मल्लन्ना के कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। ‘तेलंगाना जागृति’ से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने मल्लन्ना के मेडिपल्ली स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, जिस पर उनके सुरक्षा गार्ड ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग की।

मल्लन्ना ने आरोप लगाया कि यह पूरा घटनाक्रम बीआरएस एमएलसी के कविता के इशारे पर हुआ, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर कविता के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे लोगों ने उनके गनमैन से हथियार छीनने का प्रयास भी किया और इसको लेकर उन्होंने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

वायरल वीडियो और हिंसक झड़प

घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुरक्षा गार्ड को दरवाजे के छेद से गोलियां चलाते देखा जा सकता है। वीडियो में प्रदर्शनकारी परिसर में घुसते और तोड़फोड़ करते नजर आते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के दौरान कई स्टाफ सदस्य घायल हो गए। एक चश्मदीद ने बताया कि 10 से 15 कर्मचारियों को लाठियों से पीटा गया।

के कविता की प्रतिक्रिया

बीआरएस एमएलसी कविता ने इस घटना को लेकर विधान परिषद के सभापति को ज्ञापन सौंपा और मल्लन्ना द्वारा की गई “अपमानजनक टिप्पणी” की शिकायत की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लोकतांत्रिक विरोध के जवाब में गोलीबारी जायज़ है? उन्होंने मल्लन्ना की विधान परिषद सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से कार्रवाई की मांग की।

कविता ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को भी पिछड़े वर्ग का सदस्य होने के नाम पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय महिला आयोग से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here