ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा यात्री विमान Beechcraft B200 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विमान नीदरलैंड के लेलीस्टेड के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के तुरंत बाद उसमें आग लग गई और वह रनवे के समीप गिर पड़ा।
आग की लपटों में घिरा विमान
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही विमान अचानक आग की लपटों में घिर गया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में विमान से उठता धुआं और आग की तेज लपटें स्पष्ट देखी जा सकती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान ने संतुलन खो दिया और जोरदार धमाके के साथ रनवे के पास गिर पड़ा।
दूसरा विमान भी हादसे की चपेट में?
कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हादसे के लगभग 40 मिनट बाद उसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला एक Cessna विमान भी रनवे से फिसल गया, जिससे अफरातफरी मच गई।
आपात सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं
हादसे की सूचना मिलते ही एसेक्स पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे। स्थानीय प्रशासन और विमानन एजेंसियां यात्रियों की स्थिति की पुष्टि करने में जुटी हैं।
एसेक्स पुलिस ने अपने बयान में कहा, “हम साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना की सूचना पर कार्य कर रहे हैं। हमारी आपातकालीन टीमें मौके पर हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।”
कारणों की जांच जारी, रनवे बंद
फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या इंजन फेल्योर की आशंका जताई जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियातन रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। विमानन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों से सतर्क रहने की अपील
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट पर नजर बनाए रखें। एक यात्री ने बताया, “हमें एक तेज धमाका सुनाई दिया। जब हम बाहर आए तो देखा कि विमान में भीषण आग लगी हुई थी और आसपास अफरा-तफरी मच गई थी।”