उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाफल सुधार का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए परिषद ने अगस्त में आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया है।
परिषद के सचिव वी.पी. सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को सुधार परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। यह परीक्षाएं 4 से 11 अगस्त के बीच संपन्न होंगी, जिसके लिए प्रदेशभर में कुल 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा की समय-सारणी और केंद्र
बोर्ड सचिव कार्यालय, रामनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल के लगभग 8400 और इंटरमीडिएट के करीब 10,706 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे अधिक परीक्षार्थी हरिद्वार जिले से हैं, जहां कुल 4,658 छात्र परीक्षा देंगे, जबकि सबसे कम 316 छात्र चंपावत जिले से परीक्षा में भाग लेंगे।
परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्र संख्या के आधार पर हरिद्वार के बहादराबाद और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में दो-दो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि अन्य जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र रखा गया है।