राजधानी दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में एक पार्क के भीतर दो लोगों की हत्या की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह दोहरा हत्याकांड तिलक नगर थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक दोस्त ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ख्याला और तिलक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है, जो ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों एक ही गली में अपने परिवारों के साथ रहते थे और घनिष्ठ मित्र थे। दोनों विवाहित थे और बच्चों के पिता भी थे। बताया जा रहा है कि संदीप पहले जिम ट्रेनर रह चुका है और वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल व्याप्त है।