मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर फिर भूस्खलन, 4 मील के पास बंद हुआ मार्ग

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंडी जिले में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर एक बार फिर भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो गया। रविवार देर रात करीब 11:50 बजे 4 मील क्षेत्र के पास भारी मलबा गिरने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 12 जुलाई को दोपहर करीब 1:30 बजे इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ था, जिसके बाद मार्ग को बंद कर दिया गया था। प्रशासन की सक्रियता के चलते उस समय लगभग 28 घंटे की मेहनत के बाद सड़क को फिर से बहाल किया गया था।

एएसआई अनिल कटोच ने बताया कि फिलहाल मार्ग बंद है और क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा और बारिश थमेगी, मार्ग को खोलने का कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।

पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को हो रही परेशानी

सड़क के बार-बार बंद होने से कुल्लू और मनाली की ओर जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here