आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की जान चली गई, जबकि ग्यारह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रेड्डीचेरुवु क्षेत्र के पास उस समय हुई जब आम से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर एक मिनी ट्रक पर पलट गई।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक में 20 से अधिक लोग सवार थे। हादसा तब हुआ जब लॉरी का पिछला पहिया रेत में धंस गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर सामने चल रहे मिनी ट्रक पर जा गिरी।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दी सहायता का आश्वासन
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस भीषण हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
घायलों को मिल रही चिकित्सीय मदद
सीएम कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पीड़ित लोग राजमपेट से रेलवे कोडुरु की ओर जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को उचित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है।