मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गांव हथौड़ा के पास माइल स्टोन 127 पर रात करीब 3 बजे एक मिनी ट्रक का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रही एक कार अनियंत्रित ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। चालक मनोज कुमार के अनुसार, वे मेरठ से हरी मिर्च लेकर आगरा की ओर जा रहे थे। तभी अचानक टायर फटने से ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और उसका सहयोगी घायल हो गए।
वहीं, पीछे से आ रही कार ट्रक में जा टकराई, जिससे फतेहाबाद, पिनाहट और आगरा के रहने वाले मान सिंह, विनोद, रोशनी, सुनील, प्रमोद और हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीओ संजीव राय और थानाध्यक्ष रंजना सचान ने पुष्टि की कि ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ, जिसमें पीछे से आ रही कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।